राजधानी शिमला में एक तरफ कई क्षेत्रों में पानी का संकट पैदा हुआ है और दो से तीन दिन बाद लोगों को पानी मिल रहा है वही पानी की पाइपों के लीकेज से पानी बर्बाद हुआ है और जल निगम इसको लेकर आंखे मूंदे बैठा है। शिमला के नवबहार में पिछले कई दिनों से पानी की लीकेज हो रही थी और मंगलवार को नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुचे ओर वही से जल निगम के अधिकारियों की फोन कर क्लास लगाई और पानी की लीकेज बन्द करने के निर्देश दिए।
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नव बहार में पानी की लीकेज को लेकर शिकायतें आ रही थी और आज में मौके पर पहुंचे तो यहां पर सड़क पर और सड़क के नीचे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और यह काफी दिनों से हो रहा है इसको लेकर जल निगम के अधिकारियों को भी जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि यहां पर इन दिनों सड़क पर तीरिंग का कार्य चल हुआ है लेकिन पानी की लीकेज से टायरिंग भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी की किल्लत रहती है लेकिन पानी बर्बाद होने से बचाया जाए शहर में पानी की किल्लत नही होगी। जल निगम के अधिकारियों को जल्द इस लीकेज को बन्द करने को कहा है।