Follow Us:

भाजपा विधायक पवन काजल के विरोध पर 1500 देने की प्रतिक्रिया बंद करनी पड़ी: काकू

|

कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव खड़ियारा में जनता से रूबरू हुए और महिलाओं, नौजवानों के साथ बजुर्गों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार महिलाओं को 1500 रुपए दे रही थी, लेकिन भाजपा ने चुनावों का हवाला देकर भाजपा चुनाव आयोग के पास चली गई और महिलाओं को 1500 रुपए देने का विरोध किया.

भाजपा विधायक पवन काजल ने भी विरोध किया जिसकी वजह से इसको बंद करवा दिया गया. काकू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख देने का वादा किया था. हर घर को पक्का करने का वादा किया था. हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. हर घर में शौचालय देने का वादा किया था. हर घर को नल देने का वादा किया था, पर कुछ भी नहीं हुआ. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 6 हजार रुपए बंद कर दिए हैं. काकू ने जनता से अपील की है कि बेरोजगारी और महंगाई हटाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और सब कांग्रेस के साथ चलें.