हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के परीक्षा परिणाम 70.18 प्रतिशत रहा है। 96.6% अंकों के साथ कॉमर्स में पहले स्थान पर रही सेजल अरोड़ा। 96.2% अंकों के साथ सिरमौर की प्राची चौहान दूसरे स्थान पर रहीं। सिरमौर का सक्षम लोहिया 95.4% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
साइंस स्ट्रीम
साइंस स्ट्रीम में हमीरपुर के साहिल कतनाने टॉप किया है, उन्होंने 98% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है। सुंदरनगर मंडी के विक्रांत रेवल भी 98% अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे है। हमीरपुर की समृद्धि सहगल 97.8%, और कांगड़ा धमेटा के प्रांजल राणा भी 97.8% के साथ दूसरे नंबर पर रहे। कांगड़ा नौरा से एम.अखिल राणा 97.4% के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
आर्ट्स स्ट्रीम
आर्ट्स स्ट्रीम में हमीरपुर की अक्षमा ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किये है। दूसरे स्थान पर चम्बा की गरिमा महाजन ने दूसरा स्थान हासिल किया है, उन्होंने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है। तीसरे स्थान पर चम्बा के केवल रहे हैं, उन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किये है।
इस परीक्षा में कुल 98281 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 68621 विद्यर्थी उतीर्ण हुए है। 15785 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आयी है, जबकि 13167 परीक्षार्थी फेल हो गये है।