हिमाचल के कांगड़ा जिले के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने देशभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है। रजत ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाया है। रजत की उपलब्धि हिमाचल के लिए गर्व की बात है।
खास बात यह है कि रजत ने बिना किसी कोचिंग के न केवल यह परीक्षा पास की बल्कि पूरे देश मे पहला रैंक हासिल किया है। बता दे कि इस परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल को घोषित हुआ था।
बताया जा रहा है कि पिछले साल ही रजत ने शाहपुर डिग्री कॉलेज से 82 फ़ीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन में टॉप किया था। इसके लिए रजत को स्कॉलरशिप भी मिली थी।
साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत है। और उनकी माता बेबी एक गृहणी है। उन्होंने सीडीएस परीक्षा में बिना कोचिंग के पास कर एक मिसाल पेश की है, जो अभावों के बावजूद मंजिल को पाने का जज्बा रखते हैं.
इस होनहार बेटे की सफलता अन्य युवाओं के लिए भी एक नई प्रेरणा है।