Follow Us:

भारतीय परंपरा वाली वेशभूषा में नजर आएंगे CU का स्टाफ

DESK |

हिमाचल सेंट्रल सूनिवर्सिटी के छह मई को होने वाले सातवें दीक्षांत समारोह में सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स भारतीय परंपरा वाली वेशभूषा में नजर आएंगे। इसके लिए सीयू प्रशासन ने ड्रेस कोड जारी कर दिया है।
पासआउट मेंल कैंडिडेट सफेद कुर्ता-पायजामा और पासआउट फीमेल कैंडिडेट सूट-सलवार में डिग्री हासिल करेंगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में तैनात स्टाफ भी ड्रेस कोड में ही आएगा।

जेंट्स कर्मचारियों के लिए सफेद कमीज के साथ काले रंग की पैंट वहीं, लेडी कर्मचारियों को गोल्डन बार्डर वाली साड़ी पहनना अनिवार्य है। वहीं, समारोह के दौरान कोई भी स्टूडेंट्स अपने साथ पैन, हैंडबैग पानी की बोतल और मोबाइल नहीं लेकर आएगा। अगर कोई भी स्टूडेंट्स ईस तरह की चीजों के साथ पकड़ा गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

बता दें कि हिमाचल सेंट्रल सूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति दॅोपदी मुर्मु बतौर मुख्यातिथि आ रही है और इन्ही के हाथों से स्टूडेंट्स को डिग्री देकर सम्मानित किया जाएगा।