गर्मियों का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। शिमला के समीपवर्ती जंगलों में भी आग लग गई है। इस वजह से जंगल में लगे बेशकीमती पेड़ पौधों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा पशुओं के चारे का संकट भी गहरा गया है।
शिमला के बिल्कुल साथ लगते क्षेत्र तारा देवी के जंगल में लगी आग से शिमला शहर में चारों तरफ धुआं फैल रहा है। एक साथ कई स्थानों पर आग लगने से अग्निशमन विभाग और वन विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा और वे घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच पाए। इस कारण करोड़ों रुपये की वन संपदा नष्ट हो रही है।