Follow Us:

इन यूनिवर्सिटीज के चक्कर में मत पड़ना, वर्ना वक़्त और डिग्री सब गवां बैठोगे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश भर में 12वीं के नतीजे आ गए हैं। अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में दाखिले की जद्दो-जहद में जुट गए हैं। लेकिन, यूनिवर्सिटी का चुनाव करते वक़्त स्टूडेंट और उनके गार्जियनों को ख़ास ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में फर्जी विश्वविद्यालय जाल बिछाए हुए हैं। इनमें एडमिशन का सबसे बड़ा ख़तरा है कि आपका साल बर्बाद होगा ही, फीस भी जाएगी और डिग्री भी मान्य नहीं होगी।

देश भर के विश्वविद्यालय के लिए गाइलाइंस तय करने वाली संस्था 'यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन' (UGC) ने बकायदा अपनी वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट डाली। यूजीसी ने स्टूडेंट को आगाह किया है कि वे इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन से बचें। गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में ही 7 फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं, वहीं देश में सबसे ज्यादा 8 फेक-यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में हैं। इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और कर्नाटक में फर्जी विश्वविद्यालय का कारोबार है—

इन फर्जी यूनिवर्सिटी से रहें दूर

 

दिल्ली- 1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज 2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी 3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी 4. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, गोपाला टावर राजेंद्र प्लेस 5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग 6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्पलॉइमेंट 7. स्प्रीचुअल यूनिवर्सिटी, रोहिणी

 

कर्नाटक- बडागानवी सरकार वर्ल्डओपन यूनिवर्सिटी सोसायटी, बेलगाम
केरल-  सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णट्टम
महाराष्ट्र, राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
पश्चिम बंगाल- 1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता 2. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कोलकाता
 

उत्तर प्रदेश 1. वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, दिल्ली 2. महिला ग्राम विद्यापीठ/ वीमेन्स यूनिवर्सिटी, प्रयाग, इलाहाबाद 3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद 4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर 5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अचलताल, अलीगढ़ 6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा 7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ 8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, नोएडा फेज-2
 

ओडिसा- 1. नव भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला 2. नॉर्थ ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज

बिहार- मैथिल यूनिवर्सिटी, दरभंगा