‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी ‘मां’ को ना रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!
मातृ दिवस एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है, जिस दिन दुनिया एक माँ के तप, त्याग और संघर्षों को न केवल सम्मान देती है, बल्कि उन्हें अपनी सफलता का भी आधार बनाती है।
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई यानि आज मनाया जा रहा है. बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं. मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है.