प्रदेश में सूखे की मार का यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने पहले ही सभी जिला उपायुक्तों को संबंधित जिलों की आपात योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में हमीरपुर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने गुरूवार को हमीर भवन में सूखे से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन को देने के लिए कहा गया है।
सूखे से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई और क्लोरीनेशन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पेयजल के सेंपल भी नियमित तौर पर लेने के लिए कहा गया है ताकि, लोगों को शुद्व पेयजल की सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में पेयजल टंकियों की सफाई बारे भी आवश्यक कदम उठाएं तथा नियमित तौर पर स्कूलों में पेयजल की टंकियों की सफाई के बारे में आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में खराब हैंडपंपों की मरम्मत भी समयबद्व करवाई जाए ताकि गर्मियों में पेयजल की किसी भी स्तर पर किल्लत नहीं हो।
उपायुक्त ने ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को पारंपरिक पेयजल स्रोतों की सफाई बारे भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। कृषि तथा बागबानी विभाग को भी सूखे की स्थिति में फसलों को बचाने तथा नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है।