Follow Us:

कैबिनेट बैठक: सरकार का युवाओं को तोहफा, कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया को दी हरी झंडी

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। गुरुवार को हुई बैठक में सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार ने 2017 में हुई कंडक्टर भर्ती (TMPA) प्रक्रिया की बहाली को मजूंरी दे दी है।

कैबिनेट बैठक के फैसले LIVE UPDATES…

  • कैबिनेट में 200 सचिवालय क्लर्क के पद भरने की मंजूरी दी गई है।
  •  PWD विभाग 100 से ज्यादा पर भरने की मंजूरी भी दी गई है।
  • 25 पोस्टें असिस्टेंट इंजीनीयर (सिविल) और इलेक्ट्रीकल की 2 पोस्टें भरी जाएंगी (PWD)
  • सिविल अस्पताल नूरपुर कांगड़ा को 200 बेड दिया जाएगा, साथ ही कई पद भी भरे जाएंगे
  • थुनाग में खुलेगी नई आर्ट ITI और कई पोस्टें भी
  • जिन ग्राम पंचायतों वेटरनरी असिस्टेंट ने 5 साल पूरे कर लिय़े हैं उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर लाया जाएगा
  • 26 नई एंबुलेंस नेशनल एंबुलेंस सर्विस के तहत ख़रीदी जाएंगी।
  • कुल्लू जिले में स्वास्थ्य उपचार परिवर्तन परियोजना यानी DINS की स्थापना पर मंजूरी