Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

|

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी विभाग में गले के कैंसर उपचार में बेहतरीन उपचार प्रदान किया गया। अस्पताल के ईएनटी विभाग ने गले के कैंसर की सफल सर्जरी करके विश्वस्तरीय उपचार का विश्वसनीय विकल्प उपलब्ध करवा दिया है। ईएनटी सर्जन डाॅ किरूबाकरण एवं डाॅ सतीश शर्मा की टीम ने अपने विशेषज्ञ कौशल के बलबुते गले के जटिल कैंसर को जड़ से निकालकर मरीज को नवजीवन प्रदान किया।

गौर हो कि 37 वर्षीय युवक जो कि मुंह में दर्द और मुंह खोलने में कमी की शिकायत के साथ फोर्टिस अस्पताल आया था। डायग्नोस के दौरान मरीज की मौखिक गुहा में अल्सर पाया गया। साथ ही यह भी पाया गया कि मरीज को मौखिक गुहा का कैंसर है। रोगी का इतिहास धूम्रपान और तंबाकू चबाने का भी था। ईएनटी विभाग के डॉ. किरुबाकरण और डॉ. सतीश शर्मा की अगवाई में ट्यूमर को मौखिक गुहा से हटाने और गर्दन की सर्जरी की गई। एनेस्थीसिया टीम से डॉ. हनीश ठाकुर, डॉ. उदय अवस्थी और डॉ. किरणदीप कौर के बेहतरीन सहयोग से इस सर्जरी का परिणाम बहुत ही उम्दा रहा। सर्जरी के उपरांत रोगी अब अच्छी तरह से ठीक हो रहा है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक गले और जीभ का कैंसर बहुत तीव्रता से फैलता है और समय पर सही चिकित्सा सुविधा न मिलने पर यह काफी गंभीर रूप ले सकता है। विषेशज्ञों ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा इस तरह की जटिल सर्जरी करने में सक्षम है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि मरीज को हिमकेयर के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी हैल्थ इंश्योरेंस एवं ईसीएचएस के तहत निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।