देश की सबसे हॉट सीट बनी हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत ने मंगलवार 14 मई को अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। 12वी पास कंगना के पास 6.7 किलो सोना के आभूषण चांदी और कई फ्लैट्स हैं। वह कुल 91.50 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास 5.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां हैं। पांच करोड़ रुपये कीमत के 6.7 किलो सोना, 55 लाख की 60 किलो चांदी और तीन करोड़ रुपये कीमत के 14 कैरेट हीरे हैं। उनके पास एक स्कूटर भी है। 98.25 लाख की बीएमडब्ल्यू, 58.65 लाख की मर्सिडीज बेन्ज़ और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज कार है। कंगना की कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये है।
कंगना ने पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और प्लैट खरीद रखे हैं। उनकी कीमत 2.46 करोड़ है।
मुंबई के पाली हिल्स स्थित घर की कीमत 21.74 करोड़ और मनाली के घर की कीमत 2.5 करोड़ है।
इसके अलावा कंगना ने अपने भाई अक्षत रनौत, पिता अमरदीप रनौत और बहन रंगोली को करोड़ों रुपये का करज दे रखा है।
कंगना ने एलआईसी की 50 पॉलिसी खरीद रखी हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।
लेकिन बात करें मंडी के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की तो वह भी करोड़ों की संपति के मालिक है। इन दोनों का मुकाबला सच में देखने वाला होगा कि मंडी के गढ़ में आखिर में कौन सेंध लगाता है।