Follow Us:

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

desk |

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें अधिकारी 
जनजातिय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय में आज लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी 2013 विनीत नंदनवर ने केलांग में अधिकारियों से चुनाव प्रबंधों की की गई तैयारी का जायजा लिया।
 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने लाहौल स्पीति 21 (जनजातीय) लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में सहायक रिटर्निग अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा, अतिरिक्त उपयुक्त काजा राहुल जैन,सहायक रिटर्निंग अधिकारी काजा हर्ष अमरिंदर वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
  विधानसभा क्षेत्र लाहौल स्पीति में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान चुनाव अधिकारियों से ऐसे इंतजाम करने को कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे और मतदाता के मतदान की गोपनीयता का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के व अक्षम मतदाता मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आए या उन्हें घर पर मतदान की सुविधा हो तो पूरी संजीदगी के साथ उससे मतदान करवाएं। विशेष कर उनकी मतदान गोपनीयता हर हाल में बनी रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक ने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में आवश्यक प्रबंधों, मतदान ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं उनके रहने-खाने के प्रबंधों, पुलिस और होमगार्ड्स की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, एमसीएमसी कंट्रोल रूम, सुविधा एप एवं सी-विजिल एप, पोस्टल बैलेट, इडीसी, होम वोटिंग और अन्य प्रबंधों के बारे में नोडल अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली। और यह भी कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाये।
 पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने विभाग द्वारा किए गए चुनावी प्रबंधन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर सहित निर्वाचन तहसीलदार व निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारी भी मौजूद रहे।