धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल से हुए रिसाव के चलते यहां के निवासियों को हुए नुकसान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने मुल्थान के प्रभावित परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने और पावर प्रोजैक्टों की इस तरह की लापरवाही से होने वाले खतरों को समय रहते रोकने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस घटना की जांच करवाने के साथ ही भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के गंभीर प्रयास करने चाहिए।
आनंद शर्मा ने कहा कि 10 मई को हुई इस दुर्घटना के बाद से ही प्रदेश सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करवा दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से परियोजना चला रही कंपनी की ओर से प्रभावितों को राहत राशि व अन्य प्रकार की मदद मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र से मलबा हटाकर सड़कें बहाल कर दी जाएंगी और मुल्थानवासियों का जनजीवन पहले की तरह समान्य हो जाएगा। आनंद शर्मा ने इस हादसे में ग्रामीणों की कीमती जान बचाने वाली अछरो देवी की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समय रहते लोगों को घरों से निकाल कर एक बड़ा हादसा टाल दिया।