Follow Us:

रेसर विजेता श्रेया लोहिया को प्रतिभा पुष्प अवार्ड से नवाजा

DESK |

यूएस बेस्ड एनआरआई प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन जो वर्ष 2018 से पुरातत्व, नृत्य, मेले और त्यौहार, हस्तशिल्प, विरासत, साहित्य, स्मारक, संगीत, चित्रकला व थियेटर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अवार्ड दे रही है, ने वर्ष 2024 को अवार्ड महज 15 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय फार्मूला रेस विजेता श्रेया लोहिया को दिया। होटल राजमहल में हुए एक सादे समारोह में श्रेया लोहिया को पुष्प गुच्छ, टोपी, मफलर, स्मृति चिह्न व 25 हजार रुपए की राशि का चेक देकर इस अवार्ड से नवाजा।

इस मौके पर पिछले 6 सालों के अवार्डी , फाउंडेशन के सक्रिय पदाधिकारी, सदस्य व प्रतिभा व पुष्प कपूर जो यूएसए में रहते हैं के परिजन भी मौजूद रहे। श्रेया लोहिया जो महादेव सुंदरनगर की रहने वाली है ने 15 की आयु में ही फार्मूला रेस जीत ली थी। वह दिसंबर 203 में हुई प्रथम इंडिया फार्मूला 4 की सबसे युवा फीमेल चालक के तौर पर भाग लेकर पहली रेसर होने का खिताब हासिल किया था। उसे प्रधानमंत्री राष्ट्ीय बाल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। यूएसए में रहने वाले मंडी के दपंति प्रतिभा व पुष्प कपूर ने मंडी क्षेत्र की हस्तियों के लिए यह अवार्ड शुरू किया था। इसी बीच 13 दिसंबर 2023 में प्रतिभा कपूर का यूएसए में निधन भी हो गया मगर फाउंडेशन ने अपने इस कार्य को जारी रखा। फाउंडेशन ने मंडी में धुआं रहित शवदाह भट्ठी लगाने के अलावा और कई सामाजिक कार्यों के लिए भी बड़ा योगदान मंडी के लिए दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के ओपी मल्होत्रा, नलिन कपूर व अरूणा कपूर ने बताया कि इस बार यह आयोजन प्रतिभा कपूर के जन्मदिन पर उनके पति पुष्प कपूर की गैरमौजूदगी में ही किया जा रहा है। इससे पहले फाउंडेशन 2018 में एडवोकेट अलकनंदा हांडा को वेटरन एथलीट, मालवी मल्होत्रा को आर्ट परफॉर्मिंग, 2019 में बीरबल शर्मा को सांस्कृतिक व पुरातात्विक संरक्षण, ओल्ड बैंड ब्वॉय को मंडी की संस्कृति के प्रचार, 2020 में डॉ गंगा राम राजी को साहित्य, 2021 में के के नूतन को कहानीकार व आशीष चौधरी को बाक्सिंग, 2022 में सोमदेव कश्यप को संगती व डॉ चिरंजीत परमार को जंगली फल विज्ञान, 2023 में महिन वैद्य को एक्टिंग व कंवलजीत सिंह को डिजिटल मीडिया में उल्लेखनीय कार्य के लिए इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। ओ पी मल्होत्रा ने बताया कि यह क्रम हर साल जारी रहेगा।