Follow Us:

ऊना: रिश्वतख़ोर पटवारी का भांडाफोड़, विजिलेंस टीम ने किया खुलासा

रविंद्र |

ऊना में एक बार फिर विजिलेंस टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस टीम ने स्थानीय निवासी की शिकायत पर ये कार्रवाई अमल में लाई और रिश्वतख़ोर पटवारी को भांडाफोड़ किया। पटवारी संजीव कुमार पर 8 हजार की रिश्वत लेने का आरोप है और उसपर करपश्न एक्ट की धारा 13(2) के अधीन मुकद्दमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र ने शिकायत की थी कि उसने 2014 में जमीन की निशानदेही के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी उसकी निशानदेही नहीं की गई। 3 दिन पहले बाथड़ी के पटवारी संजीव कुमार ने कहा कि यदि वह उसे और कानूनगो के लिए 4- 4 हजार का इंतजाम कर दे तो इसी शुक्रवार को उसकी निशानदेही कर देंगे।

इसके बाद सुभाष ने इसकी शिकायत थाना विजिलेंस में की। एडिशनल एसपी सागर चंदर, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया सहित कई पुलिसवालों की टीम ने उसका खुलासा करने की रणनीति बनाई। शुक्रवार दोपहर बाद निशानदेही करने की एवज में पटवारी को 8 हजार रुपये लेने के बाद रंगे हाथों पकड़ लिया गया, साथ ही कानूनगो भी पटवारी के साथ शामिल था।