प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों और NGT की हिदायतों के बाद भी नगर परिषद रोहड़ू कूड़ा निस्तारण में फिसड्डी है। शिमला जिले के रोहड़ू कस्बे में पब्बर नदी में कूड़ा डंप किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के 7 वार्डों का कूड़ा पब्बर नदी में गिराया जा रहा है, जो कि नदी को पूरी तरह प्रदूषित कर रहा है।
वहीं, भू-जल स्तर प्रदूषित होने से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिसे लोग पीने को मजबूर हैं। यह पानी लोगों को तमाम तरह की बीमारियों का शिकार बना रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर परिषद से लेकर शासन तक के अधिकारियों के गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
इसके अलावा पब्बर नदी के किनारे बने रोहड़ू बस अड्डे में यात्रियों की भारी आवाजाही से भी नदी में गंदगी बढ़ रही है। इस बस अड्डे पर रोजाना 100 के करीब बसें आती-जाती हैं और हजारों मुसाफिर यात्रा करते हैं। इस दौरान सारी गंदगी पब्बर नदी में ही डाली जाती है। मौजूदा समय में बस स्टैंड के समीप भारी मात्रा में कूड़ा पब्बर नदी में देखा जा सकता है।