Follow Us:

शराब ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीण, आज उद्योग मंत्री का करेंगे घेराव

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर के पक्का भरो में खुले शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। इसको लेकर ग्रामीण आज यानी शनिवार को पक्का भरो में 11 बजे उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का घेराव कर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में  झनियारा, मटाहनी और दडूही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल पक्का भरोह स्थित शराब ठेके के विरोध में एडीसी रतन गौतम से मिला। लेकिन, इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लोगों ने बताया कि उक्त शराब ठेके पर आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। यहीं नहीं शराब ठेका सरकारी स्कूल से 100 मीटर के दायरे में है और 20 मीटर के दायरे में अस्पताल है। ठेका एनएच 103 के नजदीक है, जोकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है। ग्रामीणों ने ठेके को जल्द से जल्द बंद करने की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने कहा कि शराब का ठेका खोला गया है, जिस कारण  को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या का सामना बच्चों और औरतों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में शराब का ठेका खुलने के बाद लोग अशांति महसूस कर रहे हैं।