प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार कुल्लू के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। सीएम के स्वागत के लिए यहां परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में कुल्लू जिला के लोगों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सीएम जय राम ठाकुर के साथ ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा और मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहे।
इस 3 दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कुल्लू और मनाली में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शाढ़ाबाई में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उदघाटन तथा रेरी मशगां उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे।
दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री शमशी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के सेंटर का शिलान्यास करने के बाद उठाऊ सिंचाई योजना पिरडी का भी शिलान्यास करेंगे। करीब 3 बजे मुख्यमंत्री कुल्लू पहुंचेंगे और सर्वप्रथम लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र परिसर में पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु ब्लॉक के शिलान्यास के साथ-साथ जयराम ठाकुर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों को लांच करेंगे तथा इसके बाद रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम करीब 5 बजे लगघाटी का रुख करेंगे। लगघाटी के गांव रोपड़ी में भी वह उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। शाम साढ़े सात बजे वह लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पीपल जातर मेले का शुभारंभ करेंगे।