कांगड़ा के इंदौरा में अरनी यूनिवर्सिटी में 48 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी पर अपने ही कर्मचारियों से धोखाधड़ी करनेका आरोप लगा है। जिसमें कर्मचारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मार्च 2015 से 2018 तक उनकी सैलरी से काटा प्रोविड़ेंट फंड उनके खाते में जमा ही नहीं करवाया।
कर्मचारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में कार्यरत 5494 कर्मचारियों की सैलरी से काटी गई प्रोविडेंट फंड की राशी अब तक 48 लाख 82 हजार 218 रुपये की हो चुकी है।
प्रोविडेंट फंड के लाभ से वंचित हुए तमाम कर्मचारी और अधिकारियों ने उनके पैसों का गबन करने पर युनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।