आईटीआई बैजनाथ में डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटे़ड कंपनी द्वारा 06 जून को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक, वायरमैन ट्रेड के अलावा 12वी पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।
आईटीआई की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सविता कुमारी ने बताया कि इंटरव्यू में पास कैंडिडेट को 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, ट्रेनिंग के दौरान तीन साल पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को स्नातक की डिग्री भी करवाएगी, जिसका पूरा खर्चा कंपनी की तरफ से उठाया जाएगा।
वहीं, जो ट्रेनी कंपनी में बेस्ट परफॉर्म करेंगे उन्हें रिवार्ड के रूप में हर साल 36,000 की राशि दी जाएगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही सिलेक्ट कैंडिडेट को कंपनी की तरफ से मेडिकल फेसिलिटी, ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी साथ में फूड फेसिलिटी भी प्रदान की जाएगी।