Follow Us:

शिमला: तीन निर्दलीय विधायकों पर बड़ा फैसला

डेस्क |

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों पर बड़ा फैसला आया है. आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने तीनों के इस्तीफे स्वीकार किये. तीनों निर्दलीय विधायकों के एल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा अब विधानसभा के सदस्य नहीं रहे है.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा चुनाव के कारण जांच पेंडिंग थी इनके इस्तीफा को स्वीकार कर लिया गया है. आज से इनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है. दल बदल कानून के तहत याचिका पर सुनवाई होगी. लेकिन मुख्य ऑर्डर इस्तीफा स्वीकार करने का ही रहेगा.

स्पीकर ने कहा, मैंने दल बदल क़ानून के तहत सख्त ऑर्डर नहीं किया इनकी इच्छा अनुरूप ही ऑर्डर किया है.

वहीं, इस्तीफा स्वीकार करने पर निर्दलीय विधायक के एल ठाकुर बोले देर से आया सही फैसला है. हम तीनों विधायक चाहते थे लोकसभा चुनाव के साथ तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी हों. ताकि चुनाव आयोग का पैसा और समय बचे. उन्होंने ने कहा कि भाजपा अगर टिकट देगी तो नालागढ़ से जरूर चुनाव लड़ूंगा. केंद्र में भाजपा की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही गया.