Follow Us:

विद्युत पेंशनरों ने उठाई मांगे, मांगी गई मांगों को लेकर जताया आभार

|

मंडी, 3 जून: विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम ने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया है कि पेंशनरों की जितनी भी मांगें हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सोमवार को मंडी यूनिट की बैठक जो प्रधान राजेश बहल की अध्यक्षता में मंडी के जेल रोड़ स्थित मांडव चेरीटेबल ट्स्ट भवन हुई में लगभग 100 पेंशनरों ने भाग लिया। फोरम के अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक को जिला व प्रदेश स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों चन्द्र सिंह मंडयाल, डी. डी. राणा, गजपाल सिंह मण्डयाल, जितेन्द्र वालिया, श्याम लाल शर्मा, भूपेंद्र कुमार और पवन दीक्षित इत्यादि ने संबोधित किया।

सभी वक्ताओं ने एक स्वर से बोर्ड पेंशनर्स की समस्याओं और मांगों को पूरे जोर-शोर से उठाया और बोर्ड मैनेजमेंट से आग्रह किया कि पेंशनर्स की जितनी भी मांगे उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए  और, अभी कुछ दिन पहले ही बोर्ड मैनेजमेंट ने पेंशनरों  के 15, 18, 20 और 35 प्रतिशत के हिसाब से एरियर और 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशन नोशनल पे फिक्सेशन 2.59 हिसाब से करने के लिए जो ऑर्डर जारी किए हैं उसके लिए और मेडिकल बिलों की एकमुश्त अदायगी करने के लिए बोर्ड मैनेजमेंट का धन्यवाद किया। यूनिट के प्रधान राजेश बहल ने सभा को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम की केंद्रीय कार्यकारिणी का और खासकर ई. ए.एस. गुप्ता प्रधान और श्री चन्द्र सिंह मंडयाल महासचिव का, पेंशनर्स की मांगों को बोर्ड मैनेजमेंट के समक्ष प्रमुखता से उठाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया और आश्वासन दिया की विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के केंद्रीय कार्यकारिणी का आगामी कार्यवाही के लिए जो भी निर्देश मिलेगा उस पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा।