जैसे ही गर्मियों के मौसम शुरू होता है बैसे ही आग की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। रविवार शाम के समय हमीरपुर के भोरंज में बडोह गांव में आग लगने से एक पशुशाला राख हो गई। इस आगजनी में पशुशाला के भीतर बंधी भैंस भी बुरी तरह झुलस गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम पिंकू शर्मा की पशुशाला में अचानक आग लग गई । घटना के समय घर पर कोई नहीं था। अचानक पिंकू शर्मा की पशुशाला जोकि उनके रिहायशि मकान के साथ ही है में आग लगने का पता चलते ही ग्रामीणों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और पशुशाला के भीतर बंधी भैंस को बाहर निकाला गया।
लेकिन, आग की भयंकर लपटों से भैंस बुरी तरह से झुलस चुकी थी। आग में 40 घास के गठे और 10 क्विंटल तूड़ी भी राख हो गई है। इस आगजनी में करीब 2 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा पशुशाला के साथ लगे रिहायशी मकान के साथ साथ पूरे का पूरा गाँव भी आग कि चपेट मे आ सकता था। उधर, भोरंज तहसीलदार अमर सिंह ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है और पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 2000 की राहत राशि दी गई है।