हिमाचल प्रदेश में देहरा उपचुनाव में टिकट कटने के बाद अब कांग्रेस के डॉक्टर राजेश शर्मा बागी हो गए है. हालांकि, जनसभा के दौरान बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पैनिक अटैक आ गया. फिलहाल, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इससे पहले, जनसभा में वह रोने भी लगे थे.
दरअसल, हिमाचल के देहरा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी को टिकट दिया है. डॉक्टर राजेश शर्मा भी यहां से टिकट चाह रहे थे. लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. बुधवार को उन्होंने देहरा में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई और सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए. सभा में राजेश शर्मा ने कहा कि सीएम ने उन्हें किडनेप कर लिया था. उन्हें ओकओवर में बंधक बनाया गया था.
उन्हें चाय तक पीने नहीं दी गई और जहां भी वह जाते तो सिक्योरिटी उनके पीछे लगाई गई थी.
उन्होंने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मेरी या मेरे परिवार हत्या होती है तो सीएम सुक्खू जिम्मेदार होंगे. राजेश ने कहा कि चाहे उन्हें हार्ट अटैक भी आया तो सीएम की जिम्मेदारी होगी। जनसभा के दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोने लगे और फिर उन्हें पैनिक अटैक आया.
फिलहाल, उन्हें देहरा के सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया.