हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह हम अभी के प्रेरणा के स्त्रोत थे। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ 20 से 22 साल तक कार्य किया है।
वहीं स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही रिज मैदान में उनकी जगह देखी जा रही है और जल्द ही प्रतिमा लग जाएगी।
वहीं हिमाचल प्रदेश में हो रहे 3 उपचुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तीनों सीटें जीतने वाले है भाजपा ने सता के कुर्सी हतियाने के लिए नोटों का इस्तेमाल किया इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जहां आजाद प्रत्याशी ने इस्तीफा दिया।
वहीं भाजपा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भाजपा के 9 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की सीट की अवमानना की थी और पेपर फाड़े थे यह भी हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ था ऐसे में विधानसभा की गरिमा को उन्होंने ठेस पहुंचाई है।
वहीं 6 सीपीएस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी यह मामला कोर्ट में है लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम लगातार यह कह रहे है कि 6 सीपीएस को हटा देंगे कोर्ट तो ऐसे में अपने बयानों में साबित करने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।