पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पूर्व निजी सचिव और OSD सुभाष आहलुवालिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुभाष आहलुवालिया ने खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले पर जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि ईडी ने निजी सचिव रहे सुभाष आहलूवालिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर दस्तावेज मांगे हैं, जिन्हें वह खुद दिल्ली देने जा रहे हैं।
PM से उठाई थी जांच की मांग
सुभाष आहलुवालिया के विरुद्ध पूर्व कर्मचारी संगठन के प्रधान गोपाल दास वर्मा ने 3 पत्र सीधे प्रधानमंत्री को लिखे थे जिनमें मामले की जांच को गति देने की मांग उठाई थी। गोपाल दास वर्मा ने कहा कि आहलुवालिया ने करोड़ों की संपत्ति कैसे एकत्रित की है और ये कहां से आई है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। इसी आधार पर ईडी ने जांच शुरू कर दी है।