Follow Us:

शिमला जिला के दूर दराज क्षेत्रों में युवाओं को करवाए जाएंगे पर्यटन से जुड़े विशेष कोर्स

|

जिला स्तरीय सलाहकार कमेटी मीटिंग आज शिमला में बचत भवन में हुई । बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने की । बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित करने को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के पश्चात उपायुक्त शिमला ने बताया कि जिला के दूरदराज क्षेत्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उसे क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर भी जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन बीते वर्ष के मानसून के हालातो को देखते हुए इस वर्ष लोगों से हर क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

बैंकर्स के साथ बैठक के बाद उपायुक्त शिमला ने बताया कि जिला में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने और आर्थिकी को बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा जा रहा है उन्होंने बताया कि शिमला जिला के दूरदराज़ क्षेत्र जैसे की डोडराकवार में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय पर्यटन से जुड़े प्रशिक्षण के साथ ही सरकारी स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला जिला में प्रत्येक ब्लॉक के स्तर पर आकलन किया गया है कि यहां पर किस प्रकार से आर्थिकी को बढ़ाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का बैंकों के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

वहीं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बरसात के मौसम के लिए विभाग की तैयारी पूरी होने की भी बात कही उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को मानसून के दृष्टिगत तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मजबूत संचार स्थापित करने की तैयारी की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।