Follow Us:

कांग्रेस मंत्री की टिप्पणी राज्यपाल के पद एवं गरिमा का अपमान : बिंदल

|

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के निर्णय एवं कार्यशैली के ऊपर वर्तमान कांग्रेस और उनके मित्र मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी वह अवांछनीय है। उन्होंने कहा कांग्रेस के विभिन्न बयान हमारे लोकतांत्रिक ढांचे के सर्वोच्च स्थान पर बैठे हुए माननीय राज्यपाल के प्रति पूरी तरह से अपमान है।

ये बात निश्चित रूप से कही गई थी की फाइलें मंत्री महोदय के पास है और उसके बाद मंत्री द्वारा बार-बार मीडिया के अंदर इस बात को उछालना की मान्य राज्यपाल ने किसी विशेष कार्य को रोक कर रखा है, यह टिप्पणी राज्यपाल के पद एवं गरिमा का अपमान करना है।

बिंदल ने कहा कि यह सरकार लगातार लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं के हनन के लिए जानी जाती है। लोकतंत्र हनन वाली है यह सुखविंदर सिंह सुक्खू कि कांग्रेस सरकार। बिंदल ने मांग की कांग्रेस पार्टी के गैर जिम्मेदार मंत्री जिन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है, उन्हें महामहिम राज्यपाल से सार्वजनिक क्षमायाचना करनी चाहिए।