Follow Us:

HRTC कर्मियों ने नहीं मिल रहा ‘पेयजल’, IPH विभाग के ख़िलाफ की नारेबाज़ी

रविंद्र |

प्रदेश में बढ़ती गर्मी से पानी का संकट अभी से गहराने लगा है। पहला राजधानी समेत कई जगहों में पानी के किल्लत के चलते लोग लोगों की प्रदर्शन किया था, वहीं अब HRTC के रामपुर स्थित वर्कशॉप में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। काफी लंबे समय से यहां कर्मचारियों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा और जिंदा रहने के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को HRTC कर्मचारियों ने रोष जाहिर किया और IPH विभाग के ख़िलाफ नारेबाज़ी की। कर्मचारियों को कहना है कि विभाग आंखें मूंदे सोया हुआ है। कई दफा अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।