Follow Us:

भट्टाकुफर में भारी भूस्खलन, 3 ट्रक और कई गाड़ियां दबीं

पी. चंद |

शिमला के भट्टाकुफर में भारी भूस्खलन हुआ है। इसकी चपेट में तीन ट्रक और करीब 10 गाड़ियों के दबने की खबर है। यहां पर गाड़ियों की पार्किंग है, जिससे यहां पार्क गाड़ियां मलबे के नीचे दब गईं। मलबे की चपेट में यहा स्थित एक शिव मंदिर भी आ गया है, जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

भूस्खलन से ढली बायपास भी अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबा जाम लग गया है। क्योंकि सेब के अधिकतर ट्रक इसी सड़क से जाते हैं। बता दें कि भट्टाकुफर बाइपास में अधिकतर सेब की मंडियां हैं और पहाड़ के लोग यहीं पर अपनी सेब की फसल बेचते हैं। भूस्खनल के बाद वाहन चालकों खासकर ट्रकों की आवाजाही में भारी दिक्कत आ रही है।