मनाली-रोहतांग मार्ग को बुधवार से पर्यटकों के लिए मढ़ी तक खोल दिया जाएगा। डीसी यूनुस ने बताया कि मनाली आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के वाहन अब मढ़ी तक जा सकेंगे। मनाली-रोहतांग सड़क की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को बुधवार से मढ़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की है।
डीसी यूनुस ने बताया कि रोहतांग के संबंध में एनजीटी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा गुलाबा बैरियर से आगे केवल 1200 पर्यटक वाहनों को ले जाने की अनुमति दी जाएगी।
फिलहाल रोहतांग मार्ग को पर्यटकों के लिए मढ़ी से आगे नहीं खोला गया है। मढ़ी से आगे सड़क के निरीक्षण के बाद ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।