ओपीडी परामर्श एवं इन्वेस्टिगेसंस पर दी जा रही छूट
हिमकेयर में उपलब्ध है निःशुल्क उपचार सुविधा
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा चार जुलाई यानि आज अपनी 12वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले जिन गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मरीजों को बाहरी राज्यों का रूख करना पड़ता था, अब उन बीमारियों का उपचार फोर्टिस अस्पताल में हो रहा है। दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल 4 जुलाई को अपनी 12वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस उपलक्ष्य पर अस्पताल में मरीजों के लिए चार जुलाई से लेकर दस जुलाई तक ओपीडी परामर्श एवं इन्वेस्टिगेसंज़ शुल्क में दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
दीपक लट्ठ ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुत ही सुखद समाचार है कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की बेहतरीन उपचार सेवाएं हिमकेयर के तहत निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिसके तहत कार्डियोलॉजी, ऑर्थो, सर्जरी, कैंसर रोग, किडनी रोग, मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पेट व आंत रोग), यूरोलॉजी, नवजात बच्चों के लिए आईसीयू सुविधा एवं ईएनटी से संबंधित मरीज इन सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठा रहे हैं।