Follow Us:

क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक जमा करवाएं आवेदन

|

धर्मशाला, 08 जुलाई: हिमाचल प्रदेश विवि क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा में शिक्षा सत्र 2024-25 में विभिन्न संकायों में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को 22 जुलाई 2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रवेश प्रपत्र पर अर्जित प्रवेशांकों सहित जमा करवान सुनिश्चित करना होगा।

यह जानकारी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक प्रो डीपी वर्मा ने देते हुए बताया कि हिमाचल विवि द्वारा एमए संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, एम काॅम, एमएससी गणित, एमबीए, एमसीए तथा एलएलबी में प्रवेश परीक्षा ली थी तथा उसी के आधार पर उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एमएससी ज्यूलाॅजी, पीजीडीसीए में भी प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विवि तथा क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र की बेवसाइट से विवरणिका तथा प्रवेश फार्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा निर्धारित तिथि के अनुसार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।