अवैध कब्जाधारियों पर हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग की सख्त कार्रवाई एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। शिमला के जुब्बल में वन विभाग की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने मंगलवार को अवैध कब्जे हटाए। विभाग ने जुब्बल में 470 छोटे बड़े सेब के पेड़ों को काटकर अवैध कब्जे हटाए। रोहड़ू रेंज ऑफिसर ने का कि जो भी कब्जे हटाए गए हैं वह सभी सरकारी भूमि पर थे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जुब्बल तहसील के बरथाटा, दोशी धार और टिकरी में 90 लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। जिन्हें हटाने के लिए विभाग ने अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कार्रवाई जारी है, अवैध कब्जाधारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।