मंडी, 15 जुलाई: ब्राहमण सभा बल्ह खंड संगठन को मजबूत करने, सनातन धर्म के प्रति जागरूकता व युवा पीढ़ी जो नशे की दलदल में फंस रही है को बचाने के लिए एक अभियान चलाएगी। बल्ह खंड ब्राहमण सभा की मासिक बैठक जो प्रधान गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बुशैहर गांव में संपन्न हुई में समाजिक सरोकारों से जुड़े कई निर्णय लिए गए। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बल्ह खंड एवं जिला ब्राहमण सभा के कार्यालय सचिव रूप चंद शर्मा ने बताया कि बैठक में 30 सदस्यों ने भाग लिया। निर्णय लिया कि संगठन को और मजबूत किया जाएगा। समाज में सनातन धर्म को लेकर जागरूता पैदा की जाएगी।
सबसे अहम जो मुद्दा इस समय युवा पीढ़ी के नशे की गर्त में जाने का है उसे लेकर एक अभियान चलाया जाएगा तथा नशा माफिया के खिलाफ भी समाज को जागरूक किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बल्ह खंड की सभी यूनिटों की मासिक बैठकें हुआ करेंगी ताकि यूनिटें क्रियाशील रहे। इस बैठक में विशेष रूप से बल्ह खंड के वरिष्ठ उपप्रधान तेज राम शर्मा, कैप्टन हेतराम शर्मा, सुरेंद्र पाठक, रोशन लाल शर्मा, कार्तिक शर्मा, मीना देवी, ईश्वर शर्मा व पदमनाभ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।