Bengaluru के GT Mall में धोती-कुर्ता पहनने पर बुजुर्ग को रोका, सरकार ने लिया सख्त एक्शन, 7 दिनों के लिए मॉल बंद
Bengaluru: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल (GT Mall) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को मॉल में प्रवेश करने से रोका गया था. बुजुर्ग व्यक्ति को मॉल के अंदर जाने से सिर्फ इसलिए रोका गया था क्योंकि उन्होंने भारत का पारंपरिक परिधान धोती और कुर्ता पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और सरकार पर भी सवाल उठाने शुरु कर दिए. अब राज्य सरकार ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया है. कर्नाटक के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर, बिरथी सुरेश ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर पूर्व बीबीएमपी कमिश्नर से बात की है. कानून के तहत सरकार के पास मॉल (GT Mall) को 7 दिनों के लिए बंद करने का अधिकार है, और इसी के तहत जीटी मॉल पर 7 दिनों का ताला लगाने का निर्णय लिया गया है.
बताते चले कि मंगलवार को एक किसान और उसके बेटे ने जीटी मॉल (GT Mall) में फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. जब वे मॉल के गेट पर पहुंचे, तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. बेटे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि ऐसे परिधान में कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता.
गार्ड ने यह भी कहा कि यह मॉल मैनेजमेंट के नियम हैं. बुजुर्ग पिता ने गार्ड को समझाने की कोशिश की कि वे बहुत दूर से आए हैं और कपड़े बदलकर आना संभव नहीं है, लेकिन गार्ड ने उनकी एक न सुनी.
इस घटना पर अभी तक जीटी मॉल (GT Mall) की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और एक व्यक्ति ने लिखा कि मॉल को अपनी गलती सुधारनी चाहिए और उस बुजुर्ग व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म टिकट देना चाहिए. सरकार के सख्त कदम उठाने से अब लोगों में यह उम्मीद जगी है कि भविष्य में ऐसे घटनाएं नहीं होंगी और पारंपरिक परिधान पहनने वालों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
भविष्य के लिए सरकार का संदेश
कर्नाटक सरकार के इस सख्त निर्णय से स्पष्ट है कि वे पारंपरिक परिधानों के प्रति सम्मान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रकार के भेदभाव को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. जीटी मॉल (GT Mall) की यह घटना समाज के विभिन्न वर्गों के बीच गहरी सोच पैदा करने वाली है और इससे यह संदेश जाता है कि सभी परिधानों का समान सम्मान होना चाहिए.