Follow Us:

मंडी: गोपालपुर व पधर में लगाए एकीकृत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

|

मंडी, 19 जुलाई: हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला/नाको/एपीसीयू के यहोग से आईसीटीसी सरकाघाट तथा जोगिंदरनगर द्वारा गोपालपुर व पधर में एकीकृत स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। गोपालपुर सरकाघाट में शिविर का उद्घाटन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देश राज वर्मा व चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों का उदेश्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और समुदाय के बीच विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना हे। परिणाम उन व्यक्तियों की मदद करेंगे जिन्हें आगे उपचार और देखभाल की आवश्यकता है।

गोपालपुर में इस कार्यक्रम के दौरान इस शिविर में रक्तचाप, रक्त शुगर, एचबी, एचबीएसएजी, एचसीवी, एसटीएस, एचआईवी और टीबी सहित विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के लिए कुल 183 परीक्षण किए गए। अभियान के दौरान सोनू कुमार आईसीटीसी काउंसलर, कमल शर्मा प्रयोगशाला तकनीशियन सरकाघाट, सोमा देवी पंचायत प्रधान गोपालपुर, प्रमोद ठाकुर उपप्रधान, चमन लाल गौड़ परामर्शदाता, ग्रामीण विकास कार्य समिति थलटूखोड़ टीआईपी से डॉ के सी शर्मा, डॉ नमन, काउंसलर बनीता देवी, कांता देवी, विपाशा स्थानीय आशा कार्यकर्ता तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शिविर में मौजूद रहे।

पधर के पंचायत भवन डलाह में हुए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम ने बताया कि यहां पर 166 परीक्षण किए गए। इस शिविर का उदघाटन खंड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ संजय महाजन ने किया। शिविर में कृष्णा वर्मा आईसीटीसी काउंसलर, अजय कुमार लैब तकनीशियन, चमन परामर्शदाता, आनंद लैब तकनीशियन, राकेश ब्लड बैंक जोनल अस्पताल मंडी, गोपाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत डलाह, नागेश्वरी देवी प्रधान ग्राम पंचायत सियूण, ग्रामीण विकास कार्यसमिति थलटूखोड़ से डॉ नमन, बनीता देवी काउंसलर, कांता देवी, विपाशा आदि शिविर में मौजूद रहे।