श्रावण मास का आज पहला सोमवार है। देश भर में शिवालयों में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजधानी शिमला के मिडल बाजार शिवालय में भी आज सुबह 4 बजे से ही शिव भक्तों की लंबी कतारे लगना शुरू हो गई। लोग हाथों में जल का लोटा फल, फूल, बेलपत्र लेकर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
शिवालय के पंडित वासुदेव शर्मा ने बताया कि श्रावण मास का आज पहला सोमवार है। श्रावण में भोले बाबा की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है। मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की कतारे लगी हुई है। यह प्राचीन मंदिर है और श्रवण मास में यहां पर लोग विशेष पूजा अर्चना करते हैं और मनवांछित फल प्राप्त करते हैं।