Follow Us:

राज्य कैडर करने से खफा पटवारी कानूनगो ने ऑनलाइन कार्य किया बंद

DESK |

मंडी। पटवार एवं कानूनगो महासंघ सरकार द्वारा उनका कैडर राज्य स्तर का करने पर बुरी तरह से खफा है। सरकार के इस निर्णय का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। सोमवार को मंडी में भी इस बारे में एक ज्ञापन उपमंडलाधिकारी नागरिक मंडी को मंडी यूनिट के प्रधान विशंभर की अगुवाई में तहसीलदार के माध्यम से सौंपा गया जिसमें कहा गया कि हाल ही में सरकार द्वरा पटवारी एवं कानूनगो का कैडर जो राज्य स्तर का किया गया है, वह इसका कड़ा विरोध करते हैं।

सरकार के फैसले से खफा होकर राज्य कार्यकारिणी ने जो भी फैसले लिए हैं उसका पालन सभी इकाईयां कर रही हैं। ऐसे ही सबसे बड़ा फैसला इसके विरोध में यह है कि किसी भी पटवार वृत में ऑनलाइन कार्य करना 17 जुलाई से बंद कर दिया गया है। इसी फैसले को अवगत करवाते हुए मंडी यूनिट ने कहा है कि यहां पर भी यह आनलाइन कार्य 17 जुलाई से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय अगले आदेशों तक जारी रहेगा। ज्ञापन के साथ राज्य कार्यकारिणी के निर्णय की प्रति भी सौंपी है।
गौरतलब है कि इन दिनों छात्र वर्ग अगली कक्षाओं में प्रवेश ले रहा है। कालेज व विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश का दौर है। इसके लिए छात्र वर्ग को कई तरह के प्रमाणपत्र बनाने पड़ते हैं जो पटवारी कानूनगो की रिपोर्ट पर ही बनते हैं। आनलाइन कार्य बंद होने से यह बन नहीं पा रहे हैं और इससे छात्र वर्ग को बड़ी परेशानी हो रही है।

आम लोगों को भी कई तरह के प्रमाणपत्र विभिन्न कार्यों के लिए बनवाने पड़ते है। पटवार कानूनगो संघ के इस विरोध व आंदोलन के चलते यह काम ठप है। लोगों की परेशानी को देखते हुए इस बारे में सरकार को तुरंत कदम उठाने की मांग की जा रही है।