Follow Us:

केंद्रीय बजट में हिमाचल को थमाया गया उम्मीदों का झुनझुना: राजेश धर्माणी

desk |

मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल को थमाया गया उम्मीदों का झुनझुना, नहीं की गई कोई घोषणा

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने केंदीय बजट को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि हिमाचल की केंद्र के बजट से उम्मीदें थी लेकिन केंद्र ने बजट में झुनझुना ही थमाया है। बजट में केवल बैसाखियों पर चल रही केंद्र की सरकार को बचाने के लिए सहयोगी दलों के राज्यो की सरकारों को ही बजट दिया है जबकि हिमाचल की अनदेखी की गई।

हिमाचल प्रदेश को केंद्र के बजट से काफी उम्मीदें थी खासकर आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है और आपदा राहत के लिए विशेष पैकेज कैसे बजट से उम्मीदें थी इसके अलावा भानु पाली बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए बजट में भी कोई प्रावधान नहीं।

वहीं कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भी प्रदेश सरकार पर ही वित्तिय बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल से मंत्री जगत प्रकाश नड्डा है वह भी हिमाचल को कुछ खास नहीं दिल पाया है। मैंने कहा कि हिमाचल के हिस्से का बजट अपनी सहयोगी दलों के राज्यों की सरकारों को दिया जा रहा है जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।