सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली से लौटते ही अधिकारियों से बैठक बुलाई। बताया जा रहा है कि कसौली गोलीकांड पर हो रही इस बैठक की गाज़ कुछ अधिकारियों को पर गिर सकती है। उम्मीद है कि सरकार इस संदर्भ में मौके पर गए अधिकारियों के खिलाफ कोई कदम उठा सकती है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है, जिसपर सरकार को कसौली गोलीकांड के सहित अवैध निर्माण पर पॉलिसी को लेकर पर जवाब देना है। इस पर सरकार कोई डिसक्शन कर सकती है।
ग़ौरतलब है कि कसौली में अवैध निर्माण गिराने गई टीम पर होटल मालिक विजय ने गोलियां चलाई थी, जिसमें एक महिला अधिकारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से आरोपी ग़िरफ्तार कर लिया है और जल्द उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिये थे, जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया।