हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार का दो दिवसीय राज्यस्तरीय जयंती समारोह शिमला में आयोजित किया जा रहा है। कला, संस्कृति एवम भाषा अकादमी द्वारा आयोजित समारोह के पहले दिन आज शिमला के गेयटी थियेटर में अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता और अंतर विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूली और कॉलेज छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की उप निदेशक कुसुम संघाईक ने कहा कि यशवंत सिंह परमार की जयंती के मौके पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह मनाया जा रहा है जिसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज स्कूली और कॉलेज के छात्रों के लिए निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जबकि अगले कल परमार के जीवन पर विस्तृत परिचर्चा, सस्मरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का उद्देश्य प्रदेश की युवा पीढ़ी को परमार के हिमाचल गठन के लिए योगदान को याद करवाना है।