Follow Us:

काजा के चिचम गांव में भी बादल फटने से नाले में आई बाढ़ 

DESK |

  • वाहन बहने का भी समाचार हुआ है प्राप्त
केलांग। काजा के चिचम नाला में बादल फटने  की घटना का समाचार प्राप्त हुआ है एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया कि रविवार शाम 05:30 बजे चिचम नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जो चिचम गांव के बीच स्थित है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि घटना में एक या दो वाहन बह गए होंगे। राजस्व और पुलिस की टीमें घटनास्थल की और रवाना हो गई है फिलहाल जांच चल रही है।
स्थानीय लोगों से पुष्टि की गई है की गांव के बीच नाले में बाढ़ आने से एक कार के बह जाने की आशंका है, नाले के किनारे बने मकानों को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में जान माल के नुकसान का अभी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
एसडीएम का काजा ने यह भी बताया कि उपमंडल स्पीति में NH505 पर शिचिलिंग के पास माने डांग में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गई। फिलहाल घटना स्थल पर कुछ वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग बहाली का कार्य प्रगति पर है.