Follow Us:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

desk |

भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल में तिरंगा फहराने के बाद नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश और देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11वीं बार लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराया है इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई.

उन्होंने कहा कि PM मोदी ने अपने भाषण में वन नेशन वन इलेक्शन और यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया और इसे आज देश की आवश्यकता बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक 24 घंटे काम करके भारत को विकसित भारत बनाने का आवाहन किया है जिनका स्वागत किया जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान दी है वह उन सभी को नमन करते हैं.