प्रदेश में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग सबक नहीं रहे हैं, बल्कि आज भी यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा बसों में ओवर लोडिंग के सख्त मनाही है फिर भी कई बस मालिक नियमों और कानून को ताक पर रख कर ओवरलोडिंग बस का परिचालन कर रहे हैं। यात्री बस की छत पर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
ऐसी ही लापरवाही सिरमौर के हरिपुर धार में शनिवार को देखने को मिली जहां जान जोखिम पर डालकर यात्री निज़ी बस की छत पर सफर कर रहे हैं। ये नज़ारा हरिपुर धार का है जहां मेले में शामिल होने के लिए लोग भेड़ – बकरियों की तरह बस में भरकर ले जाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हरिपुर में ही थे। कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है पूछने वाला कोई नही है। हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसों से भी सबक नहीं लिया जा रहा है।