प्रदेश में बिगड़ते मौसम का मिज़ाज अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। शनिवार को शिमला के रामपुर में तेज तूफान से एक पेड़ नेशनल हाईवे-5 गिर गया। ज्यूरी के पास गिरे इस पेड़ से पास ही खड़ी 4 गाड़ियों को भारी नुक्सान हुआ है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं हैं, लेकिन कुछ समयके लिए हाईवे जरूर बंद रहा।
ग़ौरतलब है कि प्रदेश में लग़ातार तेज तूफान का दौर लग़ातार जारी है। इसी के चलते उत्तरी इलाकों में पहले से ही हाई अर्ल्ट जारी है। हालांकि, इस तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश से लोगों को धूप से राहत तो मिल रही है, लेकिन साथ ही फसलों को काफी नुक्सान भी हो रहा है।