Follow Us:

“आश केंद्र में प्राथमिकता एवं समय प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित”

DESK |

किसी भी विभाग या फिर संस्था के अंतत: लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य की प्राथमिकता और समय का उचित प्रबंधन  अति आवश्यक है उपरोक्त इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज आश बाल विकास केंद्र अखाड़ा बाज़ार में साम्फिया के स्टाफ़ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य साम्फिया की गतिविधियों में गुणवता लाने के लिए समय के प्रबंधन एवं स्थिति को प्राथमिकता कैसे दें पर स्टाफ़ को प्रशिक्षण देना रहा |

इस कार्यशाला के मुख्य स्त्रोत व्यक्ति मनीष भोंसले,लीडरशिप प्रशिक्षक नें आइजनहावर मैट्रिक्स विधि से विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्टाफ़ को स्थिति की गंभीरता और समय के उचित प्रबंधन की जानकारी दी | उन्होंने बताया कि आज के प्रतियोगी युग में बहुत से लोग अपने जीवन को प्रग्रती की मुख्य धारा में सिर्फ इस वजह से नहीं जोड़ पा रहे हैं क्यूंकि उनके द्वारा किए जाने बाले कार्यों में उनके समय का उचित प्रबंध नहीं होता है | उन्होंने कहा कि अगर सभी संस्थाएं और विभाग आइजनहावर मैट्रिक्स विधि का उपयोग करके कार्य करें तो कार्य कि गुणवता बेहद अच्छी होगी |

डॉ०श्रुति भारद्वाज,निदेशक साम्फिया फाउंडेशन नें मनीष भोंसले और उनकी टीम का उपयोगी कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार जताया कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल नें कार्यशाला का संचालन किया।