Follow Us:

हिमाचल समेत 13 राज्यों में तूफान की चेतावनी, दांव पर किसानों की मेहनत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में मौसम की क्रूर मार थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल समेत देश के 13 राज्यों में आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर आंधी – तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह भी पांच राज्यों में धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई थी जिसके कारण 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। तूफान की आशंका को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद रखे गए हैं। 

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई भयंकर बारिश और तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। यहां पर मौसम की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में खासकर किसान मौसम के इस बदले मिजाज से बेहाल हैं। अधिकांश किसानों के गेहूं खेत में ही सड़ रहे हैं। किसान जैसे-तैसे गेहूं की थ्रेसिंग में जुटे हुए हैं।