हिमाचल प्रदेश में हत्याओं की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बद्दी में एक 50 साल के व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है। बीती रात क़रीब आधा दर्जन हमलावरों ने हरजिंदर सिंह नाम के शख्स पर तेजधार हथियारों से हमला किया और इसके बाद उस पर गाड़ी चढ़ा दी।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों विनय और रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, हत्या की वारदात से परिजन काफी दुखी और प्रशासन से बेहद खफा हैं। मृतक के नाराज परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने बद्दी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बाकी के आरोपियों की तलास में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक हरजिंदर दून के पूर्व कांग्रेस विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।